सुलतानपुर 01 मई/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चिकित्सा से सम्बन्धित जैविक अपशिष्ट के सावधानी पूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक बैठक आयोजित हुई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोविड-19 के अपशिष्ट निस्तारण हेतु निर्देशित किया कि एन0जी0टी0 द्वारा नामित संस्था रायल सल्यूशन लखनऊ से सम्पर्क कर गाइड लाइन प्राप्त करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि 03 मई को समस्त उप जिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक कराकर गाइड लाइन के अनुसार कार्य योजना तैयार करें और कार्य योजना के अनुसार ही जैविक अपशिष्ट का निस्तारण कराना सम्बन्धित अधिकारियों से सुनिश्चित करायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा सहित अन्य सम्बन्धित आदि उपस्थित रहे। 
-------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।