सुलतानपुर 01 मई/ कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार, गृह मंत्रालय की गाइड-लाइन्स एवं अन्fय पत्रों में दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि लाॅक डाउन अवधि में अवरूद्ध प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों एवं अन्य व्यक्तियों के आवागमन/संचालन के निराकरण के सम्बन्ध में उ0प्र0 राज्य से गृह विभाग को नोडल विभाग तथा अपर मुख्य सचिव, गृह उ0प्र0 शासन अवनीश कुमार अवस्थी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिनका दूरभाष एवं मोबाइल नं0-2226091, 2226092, 2238291, 9454405001 है तथा ई-मेल आईडी psecup.home@nic.in है, जिस पर अवरूद्ध प्रवासी सम्पर्क कर सकते हैं।
0 Comments