*बीएसएफ जवान अखिलेश तिवारी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए विधायक सूर्यभान सिंह व सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, परिजनों से की मुलाकात , अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि*
सुलतानपुर। शुक्रवार को हलियापुर बेलवाई मार्ग पर कूरेभार थाना क्षेत्र स्थित बरौला गांव में बीएसएफ जवान अखिलेश तिवारी की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गयी। हादसे में बीएसएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गयी और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी।आज गोशाईगंज थाना क्षेत्र के देनवा गांव निवासी बीएसएफ जवान अखिलेश तिवारी की अंतिम यात्रा में शामिल होने सुलतानपुर विधायक सूर्यभान सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार उनके गांव पहुँचे और अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान विधायक सूर्यभान सिंह व सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने पिता देवेन्द्र तिवारी से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया और शोक संवेदना प्रकट की तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया। तत्पश्चात विधायक व प्रतिनिधि रणजीत कुमार बीएसएफ जवान की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। बीएसएफ जवान अखिलेश तिवारी का शव अंतिम संस्कार के लिए फतेहपुर संगत घाट पहुँचा। वहां पर बीएसएफ जवानों की टुकड़ी ने अपने जवान को अंतिम सलामी दी। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि भाजपा नेता डॉ महिमा शंकर द्विवेदी , भाजपा नेता व प्रधान रमेश शर्मा, प्रधान अजय चौबे, समाजसेवी  सुजीत सिंह, सचिन चोपड़ा आदि ने भी बीएसएफ जवान की अंतिम यात्रा में शामिल होकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।