*बिग ब्रेकिंग*
*नौयुवाक ने जिन्दगी को कहा अलविदा,फांसी के फंदे से झूल कर दे दी जान*
सुल्तानपुर। मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के खैराबाद का है जहां एक युवक मो० शाहिद उम्र 17 वर्ष पुत्र मो० रियाज़ निवासी खैराबाद ने ज़िन्दगी कि जद्दो जिहद से हार कर अपने आपको अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटक कर ज़िन्दगी को अलविदा कह दिया। ये मोहल्ला कंटेनमेंट जोन में आता है घटना से मोहल्ले में सनसनी का माहौल परीवारी जनों का हाल बेहाल।
0 Comments