*टोकन सिस्टम पर दिये गए 101जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुओं की किट*
*समाजसेवी पप्पू रिजवान ने शालीमार मैरिज हाल से दिया इफ्तार व सेहरी सामाग्री*

*बसपा नेता बाबूराम,राजेश कसौधन,हनुमान प्रसाद,मल्लहू,उत्सव,अदनान,अर्शी,सुफियान,शहजादा,जिशान,जैद,जिमी,ने शालीमार गेस्ट हाउस से जरूरतमंदों को दिया राशन व इफ्तार किट*
*सुलतानपुर/कोविड 19: कोरोना वायरस के वजह से चल रहें लांकडाउन में समाजसेवी पप्पू रिजवान का जरूरतमंदों को जरूरत के सामान देने का सिलसिला ब-दस्तूर जारी है* समाजसेवी पप्पू रिजवान परिवार सहित रोजा रखकर गांव-गांव व शहरी इलाके में प्रतिदिन सौ से अधिक जरूरतमंदों की मदद कर रहें हैं ।गरीब व असहाय मुस्लिमों को रोजा इफ्तार व सेहरी का सामान तो गैर मुस्लिम भाई बहनों को दाल,चावल,आटा,तेल,मसाला,सब्जी,बिस्किट साबुन व मास्क देने का काम कर रहें हैं ।शनिवार को समाजसेवी रिजवान ने अपने शालीमार गेस्ट हाउस पर टोकन सिस्टम से 101 जरूरतमंद लोगो को बसपा नेता बाबूराम वर्मा,राजेश कसौधन,शाहजादा,हनुमान प्रसाद,मल्लहु,अर्शी,सुफियान,जिशान,अदनान,जिमी व मो,जैद के हांथों से बंटवाया ।और फौरन रविवार के दिन बांटने के लिए 101 जरूरतमंदों को टोकन जारी किया ।समाजसेवी पप्पू रिजवान ने सभी जरूरतमंदों को मास्क देते हुए हांथ जोडकर कहाकि आपलोग मास्क जरूर लगाए बेवजह बाहर न निकले बहुत आवश्यक काम हो तभी बाहर निकले ।उन्होने कहाकि प्रशासन हमसब के बचाव के लिए बहुत काम कर रहा हैं ।हमसब को प्रशासन की बात पर पूरी तरह से अमल मे लाना हैं ।तभी हम कोरोना वायरस की जंग पर फतेह हासिल कर पाएंगे ।बसपा नेता बाबूराम वर्मा ने जरूरतमंदों को शालीमार गेस्ट हाउस पर खाद्यान्न वितरित करते हुए कहाकि आज जिस प्रकार पप्पू रिजवान समाज की सेवा मे निरंतर काम कर रहें हैं ।उसकी प्रशंसा मे मेरे पास शब्द नही हैं ।राजेश कसौधन ने कहाकि पप्पू भाई ने गरीब व असहायों के लिए जिस प्रकार काम को अंजाम दे रहें हैं ।वह शब्दों से वर्णित नही किया जा सकता ।हनुमान प्रसाद ने इफ्तार किट देते हुए कहाकि की कोरोना वायरस की महामारी के दौरान पप्पू रिजवान ने अपने कृत्यों से सिद्ध कर दिया हैं कि नि:स्वार्थ सेवा क्या होती हैं ।समाजसेवी पप्पू रिजवान ने अपने सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहाकि इन्हीं साथियों के द्वारा मुझे हौसला मिलता हैं ।जिसकी वजह से ये सिलसिला निरंतर आगे बढ़ रहा हैं ।